Friday, May 3, 2019

यूनानी मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों का विदाई समारोह संपन्न


*यूनानी मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों का विदाई समारोह संपन्न*



देवास। 

हकीम अब्दुल यूनानी मेडिकल कालेज एण्ड हास्पिटल नियर  मीठा तालाब में विदाई समारोह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में डॉ. वसीकुर्रहमान गजधर एवं डॉ अंजुम गजधर थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डायरेक्टर डॉ. जियाउररहमान ने की ।
कार्यक्रम का प्रारंभ जूनियर छा़त्रों द्वारा सीनियर छात्रों को बेच लगाकर किया गया।
इस अवसर पर अतिथियों ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी।
अध्यक्षता कर रहे डायरेक्टर डॉ. जियाउररहमान ने छात्रों को सफलता के पथ पर अग्रसर रहते हुए आत्मविश्वास से परिपूर्ण होकर आने वाली हर बाधा को दूर कर अपने लक्ष्य को पाने की प्रेरणा दी।

इस अवसर पर सभी सीनियर छात्रों को अतिथियों एवं शिक्षकों द्वारा डॉ. सऊद , डॉ. हस्सान, डॉ. फरहत, डॉ. सरमीन शेख, डॉ. शाहिद, डॉ. शादाब एहमद, डॉ. अरमीन कुरेशी, डॉ.आतिफ, डॉ. कासिफ  डॉक्टर इश्तियाक, डॉ तौहीद, डॉ शाहिद सिद्दीकी, डॉ दानिश लोदी डॉ शादीक, डॉ आबिद, डॉ अनीश ,डॉ नईम, डॉ जावेद, डॉ शादाब आलम, डॉ उबैद, डॉ हीना बी डॉ राफा  फ़िरदौस, डॉ सदमा खान, डॉ आफरीन खान आदि को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
 इस अवसर पर शिक्षक डॉ युसुफ सर, डॉ हफीज सर, डॉ हसन सर, डॉ अशरफ सर डॉ कमर सर, डॉ एवं  जूनियर डॉ अजमल, डॉ हैदर, डॉ शाकिब,डॉ इदरीश, डॉ नदीम खान, डॉ अनश आमिर ख़ान डॉ रेशमा आदी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। 

यह प्रोग्राम आल इण्डिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस यूथ विंग M.P.की सहभगादारी से सम्पन्न हुआ
https://aiutcyouthwing.blogspot.com/?m=1

कार्यक्रम का संचालन डॉ. एजाज अली एवं डॉ. फलक नाज ने किया तथा आभार डॉ. मो. आरिफ ने किया


आई यू एफ (इंटरनेशनल यूनानी फोरम) ने किया सम्मान समारोह का आयोजन

 *आई यू एफ (इंटरनेशनल यूनानी फोरम) ने किया सम्मान समारोह का आयोजन।* आई यू एफ IUF (इंटरनेशनल यूनानी फोरम)  एशिया चैप्टर की तरफ़ से एक सम्मान स...