*आई यू एफ (इंटरनेशनल यूनानी फोरम) ने किया सम्मान समारोह का आयोजन।*
आई यू एफ IUF (इंटरनेशनल यूनानी फोरम) एशिया चैप्टर की तरफ़ से एक सम्मान समारोह और यूनानी बुद्धजीवियों का पैनल डिसकशन का आयोजन लखनऊ में सपना क्लार्क होटल में आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम मुख्य रूप से AIMA औरंगाबाद से रत्ना अवार्ड 2021से सम्मानित किए गए प्रदेश के डॉक्टर्स के सम्मान में और आयुर्वेदिक और यूनानी तिब्बी चिकित्सा पद्धति बोर्ड उत्तर प्रदेश के इलेक्शन में बोर्ड में मेम्बर चयनीत डॉक्टर के सम्मान पर किया गया ।
कार्यक्रम में मुख्य अथिति आयुर्वेदिक और यूनानी तिब्बी बोर्ड उत्तर प्रदेश के रजिस्ट्रार श्री *डॉ अखिलेश कुमार वर्मा* जी ने किया।
उन्होंने कहा कि अपने उत्तर प्रदेश से *AIMA रत्ना अवार्ड औरंगाबाद* सभी डॉक्टर्स को हम मुबारकबाद पेश करते है।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि *डॉ अनवर सईद देवबन्द* को आयुर्वेदिक और यूनानी तिब्बी चिकित्सा पद्धति बोर्ड उत्तर प्रदेश के इलेक्शन में बोर्ड में मेम्बर चयनीत और AIMA रत्ना अवार्ड2021 मिलने पर सभी ने खुशी का इज़हार किया।
डॉ अनवर सईद ने बताया कि हम यूनानी पैथी के फलाह लिए हमेशा काम करते रहेंगे और उन्होंने ने कहा जल्द ही हम जामिया कॉलेज देवबन्द में आयुवेर्दिक और यूनानी चिकित्सा पद्धति को मिला कर कॉमन बीमारियों पर रिसर्च और तहक़ीक़ का काम शुरू करेंगे जिससे आम जन तक नेचुरल चिकित्सा पद्धति को पहुचाया जा सके।
AIMA रत्ना अवार्ड2021औरंगाबाद से नवाजे गए *डॉ सलमान खालिद डायरेक्टर फहमीना हॉस्पिटल & फहमीना हर्बल्स लखनऊ* को सम्मानित किया गया
डॉ सलमान खालिद ने कहा
कि युवाओं डॉक्टरों तक हम सभी को मोटिवेशनल सेमिनार और इस तरह के पैनल डिस्कशन के जरिये रिसोर्सेज डेवेलपमेंट का काम किया जाना चाहिए।
आई यू एफ IUF (इंटरनेशनल यूनानी फोरम) एशिया चैप्टर और रिलीफ हॉस्पिटल के डायरेक्टर *डॉ मुबश-शिर खान* को औरंगाबाद में AIMA रत्ना अवार्ड2021 से नवाज़े जाने पर सम्मानित किया गया
डॉ मुबश-शिर खान ने इंटरनेशनल यूनानी फोरम का मक़सद और उद्देश्य पर प्रकाश डाला।
इस मौके पर आयुर्वेदिक और यूनानी तिब्बी चिकित्सा पद्धति बोर्ड उत्तर प्रदेश के इलेक्शन में बोर्ड में मेम्बर चयनीत होने पर डॉ सय्यद राशिद इक़बाल को भी सम्मानित किया गया।
इस मौके पर मुख्य रूप से डॉ अमीर जमाल डॉ ज़ुहैर कमाल किदवाई ,डॉ उस्मानी , डॉ मुख्तार अहमद, डॉ अब्दुल तव्वाब, डॉ सफवान किदवाई और डॉ एजाज़ अली क़ादरी आदि मौजूद रहे।
सभी मेहमान का आभार और शुक्रिया डॉ अब्दुलमुईद डायरेक्टर वी केअर हॉस्पिटल ने किया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ खुर्शीद रायनी और डॉ अयाज़ ने किया।
No comments:
Post a Comment