आल इंडिया यूनानी तिब्बी कांगे्रस यूथ विंग M.P. की कार्यकारिणी गठित ................
MADHYA PRADESH..आल इंडिया यूनानी तिब्बी कांगे्रस यूथ विंग की एक बैठक साहनी बिल्डिंग देवास में आयोजित की गई। इस बैठक में कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष डॉ. सऊद अहमद, उपाध्यक्ष एजाज अली, जनरल सचिव हकीम सैयद सलमान अली जाफरी,और सचिव डॉ,शादाब अहमद,डॉ मुहम्मद आमिर कोषाध्यक्ष डॉ. मो. आरिफ को सर्व सम्मति से निनयुक्त किया गया
। संस्था के उद्देश्य की जानकारी डॉ. एजाज अली ने दी।
तथा *सैयद सलमान अली जाफरी ने यूनानी तिब्ब को इन पक्तियों के साथ परिभाषित किया कि-
"रब ने है एजाज बक्शा इस कदीमी तिब्ब को,
तिब्बे-नबवी से मिला हिस्सा यूनानी तिब्ब को।
कार्यक्रम में डॉ•शाहिद, डॉ. हैदर इमाम, डॉ इश्तियाक,डॉ तौहीद,डॉ फरीद,डॉ शोहरत शब्बीर ,डॉ आदिल . मो. आमीर, डॉ. शादाब अहमद, डॉ. अनस चौधरी, डॉ. आलम अंसारी, डॉ. जुबेर, डॉ. आजाद, डॉ. मो. कैफ, डॉ. आफताब, डॉ. मुजीब, डॉ. लुकमान अली आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. सऊद एहमद ने किया।
भवदीय
डॉ. मो. आरिफ
9140429212
Member kaise ban sakte hai
ReplyDelete