सैयद अहमद खान का जयपुर में सम्मान, अब तक मिल चुके हैं 18 अवार्ड
उर्दू डेवलपमेंट आर्गेनाइजेशन(राजस्थान) और पिंक सिटी यूथ फैडरेशन के संयुक्त तत्वावधान में आल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस के महासचिव और उर्दू डेवलपमेंट आर्गेनाइलेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. सैयद अहमद खान को सम्मानित किया गया। डा. खान को हाल ही हिप्पोक्रेटिक इंटरनेशनल अवार्ड और दिल्ली सरकार के माइनारिटी कमीशन की ओर से विशेष अवार्ड प्रदान किया गया था।
कार्यक्रम की अध्यक्षता आयुर्वेद विश्वविद्यालय जोधपुर के डीन प्रोफेसर गुलाम कुतुब चिश्ती ने की। चिश्ती ने बताया कि डा. खान ने जयपुर से पढ़ाई की और यही के राजपूताना यूनानी तिब्बी कॉलेज के फिजियोलॉजी विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत रहे। यहां से वे 1992 में भारत सरकार के केन्द्रीय यूनानी चिकित्सा अनुसंधान परिषद में रिसर्च असिस्टेंट के पद पर नियुक्त होकर दिल्ली चले गए। अभी वे यूनानी परिषद में साइंटिस्ट लेवल 4 के पद पर कार्यरत हैं।
उन्हें अब तक 18 सरकारी और गैरसरकारी अवार्ड मिल चुके हैं। वे दूरदर्शन और आकाशवाणी से प्रसारित यूनानी चिकित्सा कार्यक्रम में वर्षों से हिस्सा ले रहे हैं।
डा. सैयद अहमद खान अति व्यस्त होने के बावजूद जयपुर को कभी नहीं भूले। इस शहर को अपनी कर्मभूमि मानने वाले डा. सैयद अहमद खान इसी वजह से किसी न किसी बहाने जयपुर आते रहते हैं।
उर्दू डेवलपमेंट आर्गेनाइजेशन(राजस्थान) और पिंक सिटी यूथ फैडरेशन के संयुक्त तत्वावधान में आल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस के महासचिव और उर्दू डेवलपमेंट आर्गेनाइलेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. सैयद अहमद खान को सम्मानित किया गया। डा. खान को हाल ही हिप्पोक्रेटिक इंटरनेशनल अवार्ड और दिल्ली सरकार के माइनारिटी कमीशन की ओर से विशेष अवार्ड प्रदान किया गया था।
कार्यक्रम की अध्यक्षता आयुर्वेद विश्वविद्यालय जोधपुर के डीन प्रोफेसर गुलाम कुतुब चिश्ती ने की। चिश्ती ने बताया कि डा. खान ने जयपुर से पढ़ाई की और यही के राजपूताना यूनानी तिब्बी कॉलेज के फिजियोलॉजी विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत रहे। यहां से वे 1992 में भारत सरकार के केन्द्रीय यूनानी चिकित्सा अनुसंधान परिषद में रिसर्च असिस्टेंट के पद पर नियुक्त होकर दिल्ली चले गए। अभी वे यूनानी परिषद में साइंटिस्ट लेवल 4 के पद पर कार्यरत हैं।
उन्हें अब तक 18 सरकारी और गैरसरकारी अवार्ड मिल चुके हैं। वे दूरदर्शन और आकाशवाणी से प्रसारित यूनानी चिकित्सा कार्यक्रम में वर्षों से हिस्सा ले रहे हैं।
डा. सैयद अहमद खान अति व्यस्त होने के बावजूद जयपुर को कभी नहीं भूले। इस शहर को अपनी कर्मभूमि मानने वाले डा. सैयद अहमद खान इसी वजह से किसी न किसी बहाने जयपुर आते रहते हैं।
No comments:
Post a Comment