*एम्स की तरह यूनानी इन्स्टीट्यूट कायम करने की अपील*
ऑल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस यूथ विंग मध्य प्रदेश ने वर्तमान म,प,goverment से मध्य प्रदेश मे एम्स की तर्ज पर एक national Unani Medical institute and research centre कायम करने की अपील और यूनानी चिकित्सा पद्धति को बढावा देने की माँग की गई ।
ऑल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस यूथ विंग म,प,के general secretary हकीम सय्यद सलमान अली जाफरी ने यूनानी चिकित्सा पद्धति से ईलाज को सभी लोगों मे फायदा पहचाने के लिए all india institute of ayurvedic medicine की तरह अपने राज्य मे भी All INDIA institute of Unani Medicine.खोला जाए जिस से अपने राज्य मे हिन्दुस्तानी तरीके ईलाज को बढ़ावा दिया जा सके ।
ऑल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस (यूथ विंगM.P.) के President डॉ,सऊद अहमद ने बताया की अपने देश के काई राज्यो मे बनने वाले नये एम्स में आयुष डिपार्टमेंट को शामिल करने पर खुशी प्रकट करते हुए बताया कि national institute of unani medicine Banglore की तरह हाल ही में महाराष्ट सरकार,उत्तर प्रदेश की सरकार ने गाज़ियाबाद,उत्तराखंड सरकार ने कलियर शारीफ़ में भी National institute of Unani medicine खोलने की घोषणा कर दी है ।
डॉ शाहिद ने बताया की हमारे गाँधी के ईस देश में आयुष चिकित्सा और स्वास्थ्य देखभाल की एक परम्परागत प्रणाली है
जिसमे आयुर्वेद योगा और यूनानी चिकित्सा पद्धति से भी बेहतरीन ईलाज किया जा सकता है और यह एक प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति है
ईस मौके पर सदस्य डॉ आमिर,डॉ आरिफ़ डॉ जुबैर भोपाली,डॉ आसिफ़ बहराइची आदि मौजूद थे
कार्यक्रम का संचालन डॉ शादाब ने किया,
https://youtu.be/teJlncC15iQ
भावदीए
डॉ आरिफ़
+91-9140429212
Gud step dear
ReplyDeleteALLAH give u strngh