Sunday, February 24, 2019

एम्स की तरह यूनानी इन्स्टीट्यूट कायम करने की अपील

*एम्स की तरह यूनानी इन्स्टीट्यूट कायम करने की अपील*


       ऑल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस यूथ विंग मध्य प्रदेश ने वर्तमान म,प,goverment से मध्य प्रदेश मे एम्स की तर्ज पर एक national Unani Medical institute and research centre कायम करने की अपील और यूनानी चिकित्सा पद्धति को बढावा देने की माँग की गई ।

ऑल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस यूथ विंग म,प,के general secretary हकीम सय्यद  सलमान अली जाफरी ने यूनानी चिकित्सा पद्धति से ईलाज को सभी लोगों मे फायदा पहचाने के लिए all india institute of ayurvedic medicine की तरह   अपने राज्य मे भी All INDIA  institute of Unani Medicine.खोला जाए जिस से अपने  राज्य मे हिन्दुस्तानी तरीके ईलाज को बढ़ावा दिया जा सके ।
   
 ऑल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस  (यूथ विंगM.P.) के President डॉ,सऊद अहमद ने बताया की अपने देश के काई राज्यो मे बनने वाले नये एम्स में आयुष डिपार्टमेंट को शामिल करने पर खुशी प्रकट करते हुए बताया कि national institute of unani medicine Banglore की तरह हाल ही में महाराष्ट सरकार,उत्तर प्रदेश की सरकार ने गाज़ियाबाद,उत्तराखंड सरकार ने कलियर शारीफ़ में भी National institute of Unani medicine खोलने की घोषणा कर दी है ।
डॉ शाहिद ने बताया की हमारे गाँधी के ईस देश में आयुष चिकित्सा और स्वास्थ्य देखभाल की एक परम्परागत प्रणाली है
जिसमे आयुर्वेद योगा और यूनानी चिकित्सा पद्धति से भी बेहतरीन ईलाज किया जा सकता है और यह एक प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति है

ईस मौके पर सदस्य डॉ आमिर,डॉ आरिफ़ डॉ जुबैर भोपाली,डॉ आसिफ़ बहराइची आदि मौजूद थे
कार्यक्रम का संचालन डॉ शादाब ने किया,
https://youtu.be/teJlncC15iQ
भावदीए
डॉ आरिफ़
+91-9140429212

Tuesday, February 5, 2019

युवा यूनानी डॉक्टरों को स्टार ऑफ यूनानी मेडिसिन से किया जाएगा सम्मानित

युवा यूनानी डॉक्टरों को स्टार ऑफ यूनानी मेडिसिन से किया जाएगा सम्मानित......

नर्ई दिल्ली। 
विश्व यूनानी चिकित्सा विज्ञान दिवस १२ फरवरी को युवा युनानी डॉक्टरों को स्टार ऑफ यूनानी मेडिसिन से सम्मानित किया जायेगा। देशभर से यूवा यूनानी डॉक्टरो का चयन डॉ. सैयद अहमद खां की अध्यक्षता में गठित चयन समिति द्वारा किया गया है। तिब्बी कांग्रेस के राष्टï्रीय संगठन मंत्री डॉ. डी. आर. सिंह ने कहा कि १२ फरवरी को कान्स्टीट्यूशन क्लब में राष्टï्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया है। जिसमें यूनानी चिकित्सा से जुड़े विद्वान, वेलफेयर ऑफ यूनानी डॉक्टर्स के विषय पर अपने विचार रखेंगे। डॉ. सिंह ने कहा कि प्राय: यूनानी चिकित्सकों को सौतेलले व्यवहार का सामना रहता है कभी प्रान्तीय सरकारों द्वारा तो कभी केन्द्र सरकार की नीतियों के कारण। डॉ. सिहं ने कहा कि ऐसे में जिन डॉक्टरों ने अपने-अपने प्रान्तों में यूनानी में यूनानी पैथी के उत्थान के लिए कार्य किया है उनके प्रोत्साहन हेतु उन्हें स्टार और यूनानी मेडिसिन दिया जाएगा। डॉ. सबाहतुल्लाह (अमरोहा) डॉ. ओबैदुल्लाह बेग (चेन्नई) हकीम एजाज अहमद (दरभंगा) डॉ. अब्दुल सलाम खॉं (रामपुर) डॉ. मु. अकमल (पंजाब) हकीम तलत (हैदराबाद) हकीम एस. के. एल. हमीद द्दीन (वैलतूर), डॉ. निहाल अन्सारी (लखनऊ) डॉ. मु. अब्दुल (पटना) डॉ. मुजीबुर्रहमान (कोलकाता) डॉ. मु. हारून ( हरिद्वार) डॉ. मु. अरशद ग्यास (मेवात) डॉ. यासिर कुरैशी अहमदाबाद, डॉ. एस.एम. याकूब (नागपुर) डॉ. एजाजअली देवास, डॉ. शब्बीर अहमद अन्सारी (गोहाटी) डॉ. उजैर बकाई (दिल्ली) डॉ. जलीस लिमारा (दिल्ली) डॉ. आनन्द प्रसाद मौर्या (कोलकाता) डॉ. रिशदुलइस्लाम (इलाहाबाद) डॉ. मकबूल हसन (दिल्ली) डॉ. सुलेमान खां (भोपाल) डॉ. रोशन (अजमेर) और डॉ. सलाहुद्दीन (बस्ती) युवा डॉक्टर शामिल है।

आई यू एफ (इंटरनेशनल यूनानी फोरम) ने किया सम्मान समारोह का आयोजन

 *आई यू एफ (इंटरनेशनल यूनानी फोरम) ने किया सम्मान समारोह का आयोजन।* आई यू एफ IUF (इंटरनेशनल यूनानी फोरम)  एशिया चैप्टर की तरफ़ से एक सम्मान स...